Monetary Policy: लोकसभा चुनाव के बाद कल मौद्रिक नीति की घोषणा करेंगे!, क्या ईएमआई पर पड़ेगा असर, जानिए
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 6, 2024 21:02 IST2024-06-06T21:01:10+5:302024-06-06T21:02:23+5:30
Monetary Policy: यूरोपीय सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ कनाडा ने अपनी-अपनी प्रमुख नीतिगत दरों में कटौती शुरू कर दी है।

file photo
Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेंगे। मुद्रास्फीति को लेकर चिंता के बीच नीतिगत दर यथावत रखे जाने की संभावना जतायी जा रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने फरवरी, 2023 से नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखा है। विशेषज्ञों का मानना है कि मुद्रास्फीति की चिंताओं के बीच आरबीआई नीतिगत दर पर यथास्थिति बनाए रखेगा। हालांकि, यूरोपीय सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ कनाडा ने अपनी-अपनी प्रमुख नीतिगत दरों में कटौती शुरू कर दी है।
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के विचार-विमर्श के बाद दास सुबह 10 बजे निर्णय की जानकारी देंगे। एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक बुधवार को शुरू हुई। विशेषज्ञों ने कहा कि चूंकि आर्थिक वृद्धि में तेजी आ रही है, ऐसे में एमपीसी नीतिगत दर में कटौती से बच सकती है।
एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मई में पांच प्रतिशत रहने (आंकड़ा इस महीने के दूसरे सप्ताह जारी होगी) का अनुमान है। अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति 4.83 प्रतिशत रही थी।