एमएमटीसी-पीएएमपी की दक्षिण भारत में विस्तार की तैयारी

By भाषा | Updated: October 12, 2021 16:51 IST2021-10-12T16:51:19+5:302021-10-12T16:51:19+5:30

MMTC-PAMP preparing for expansion in South India | एमएमटीसी-पीएएमपी की दक्षिण भारत में विस्तार की तैयारी

एमएमटीसी-पीएएमपी की दक्षिण भारत में विस्तार की तैयारी

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर सर्राफा परिशोधक एमएमटीसी-पीएएमपी ने मंगलवार को कहा कि वह दक्षिण भारत में अपने परिचालन का विस्तार करेगी और उसकी अगले तीन वर्ष में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से मान्यता प्राप्त 1,000 स्थानीय ज्वेलर्स और फुटकर बिक्री केन्द्रों तक पहुंच बनाने की योजना है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के प्रमुख शहरों में विस्तार योजनाओं के साथ उसे इस क्षेत्र से 20 प्रतिशत राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।

इसमें कहा गया है कि दक्षिण भारत देश के कुल कीमती धातुओं (सोना और चांदी) के बाजार में 40 प्रतिशत से अधिक का योगदान देता है और अन्य क्षेत्रों को पीछे छोड़ देता है।

मौजूदा समय में एमएमटीसी-पीएएमपी की क्षेत्र के शीर्ष सात शहरों में खुदरा व्यापार में उपस्थिति है।

एमएमटीसी-पीएएमपी ने एक बयान में कहा कि उसकी अगले तीन वर्ष में इस क्षेत्र में 15 पूर्ण स्वामित्व वाले खुदरा स्टोर खोलने की योजना है, जबकि 2025 तक वह अपने वितरण का विस्तार कर 100 शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाएगी।

एमएमटीसी-पीएएमपी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विकास सिंह ने कहा, ‘‘इस विस्तार के साथ, एमएमटीसी-पीएएमपी 24 कैरेट, 999.9 शुद्धतम सोने और चांदी के सिक्के और बार (छड़) पेश करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MMTC-PAMP preparing for expansion in South India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे