नयी दिल्ली, आठ अप्रैल महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि वह चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपनी प्रीमियम एसयूवी एक्सयूवी700 पेश करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए मॉडल को महाराष्ट्र के चाकन स्थित विनिर्माण संयंत्र में बनाया जाएगा।
एमएंडएम लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ऑटोमोटिव खंड) विजय नाकरा ने कहा कि एक्सयूवी700 उसकी सर्वाधिक प्रतीक्षित पेशकशों में से एक है। नए डब्ल्यू601 प्लेटफॉर्म पर निर्मित एक्सयूवी700 ने अगली पीढ़ी की गाड़ी है।
कंपनी ने बताया कि यह विश्व स्तरीय सुरक्षा खूबियों से लैस है, जिससे महिंद्रा की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर होती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।