अमेजन के साथ मिलकर क्वांटम कंप्यूटिंग ऐप लैब बनायेगा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

By भाषा | Published: January 19, 2021 10:45 PM2021-01-19T22:45:48+5:302021-01-19T22:45:48+5:30

Ministry of Information Technology to create Quantum Computing App Lab in collaboration with Amazon | अमेजन के साथ मिलकर क्वांटम कंप्यूटिंग ऐप लैब बनायेगा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

अमेजन के साथ मिलकर क्वांटम कंप्यूटिंग ऐप लैब बनायेगा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

नयी दिल्ली, 19 जनवरी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय देश में क्वांटम कंप्यूटिंग पर आधारित शोध एवं विकास को बढ़ावा देने के लिये अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के सहयोग से देश में एक क्वांटम कम्प्यूटिंग एप्लिकेशन लैब स्थापित करेगा। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि इससे नयी वैज्ञानिक खोजों का मार्ग प्रशस्त होगा।

मंत्रालय का क्वांटम कम्प्यूटिंग एप्लिकेशन लैब अन्य मंत्रालयों और विभागों, शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों तथा डेवलपर्स को विनिर्माण, स्वास्थ्य सेवा, कृषि और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में प्रगति को सक्षम बनाने संबंधी सेवाएं प्रदान करेगा।

एडब्ल्यूएस इस लैब के लिये तकनीकी और प्रोग्रामेटिक समर्थन के साथ होस्टिंग सेवा प्रदान करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry of Information Technology to create Quantum Computing App Lab in collaboration with Amazon

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे