वित्त मंत्रालय पहचान रहित जुर्माना कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय, क्षेत्रीय केंद्रों की स्थापना करेगा
By भाषा | Updated: January 13, 2021 23:45 IST2021-01-13T23:45:53+5:302021-01-13T23:45:53+5:30

वित्त मंत्रालय पहचान रहित जुर्माना कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय, क्षेत्रीय केंद्रों की स्थापना करेगा
नयी दिल्ली, 13 जनवरी वित्त मंत्रालय ने फेसलेस (पहचान रहित) जुर्माना योजना को अधिसूचित किया है, जिसके तहत आयकर मामलों में फेसलेस जुर्माना कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय और क्षेत्रीय केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
इस योजना के तहत राष्ट्रीय पहचान मुक्त जुर्माना केंद्रों से संपर्क रहित जुर्माना प्रक्रिया को संचालित किया जाएगा।
ऐसे केंद्र द्वारा लगाए गए जुर्माने को आयुक्त (अपील) के समक्ष चुनौती दी जा सकेगी।
इस योजना के तहत किसी भी कार्रवाई के संबंध में किसी व्यक्ति या उसके प्रतिनिधि को व्यक्तिगत रूप से इन केंद्रों में उपस्थित होने की जरूरत नहीं होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।