जीएसटी संग्रह जून में एक लाख करोड़ के आंकड़े से नीचे 99,939 करोड़ पर आ गया
By भाषा | Updated: July 1, 2019 17:47 IST2019-07-01T17:47:55+5:302019-07-01T17:47:55+5:30
जून महीने में जीएसटी संग्रह का आंकड़ा मई के 1,00,289 करोड़ रुपये से कम रहा है जबकि यह पिछले साल के समान महीने के संग्रह 95,610 करोड़ रुपये से अधिक है। इस आंकड़े में केंद्र और राज्य सरकार दोनों का जीएसटी शामिल है।

केंद्रीय जीएसटी का हिस्सा 18,366 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी का 25,343 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी का 47,772 करोड़ रुपये है।
माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जून में एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से नीचे 99,939 करोड़ रुपये पर आ गया है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जून महीने में जीएसटी संग्रह का आंकड़ा मई के 1,00,289 करोड़ रुपये से कम रहा है जबकि यह पिछले साल के समान महीने के संग्रह 95,610 करोड़ रुपये से अधिक है। इस आंकड़े में केंद्र और राज्य सरकार दोनों का जीएसटी शामिल है। दो साल पहले 17 विभिन्न अप्रत्यक्ष कर शुल्कों को जीएसटी में समाहित कर लिया गया था।
Ministry of Finance: Total gross GST revenue collected in the month of June, 2019 is ₹99,939 cr of which CGST is ₹18,366 cr, SGST is ₹25,343 cr, IGST is ₹47,772 cr (including ₹21,980 cr collected on imports) & Cess is ₹8,457 cr (including ₹876 cr collected on imports). pic.twitter.com/RxxbwOaLr2
— ANI (@ANI) July 1, 2019
मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘जून में कुल सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 99,939 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी का हिस्सा 18,366 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी का 25,343 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी का 47,772 करोड़ रुपये है। एकीकृत जीएसटी में आयात से जुटाया संग्रह 21,980 करोड़ रुपये है। इसके अलावा इसमें उपकर का हिस्सा 8,457 करोड़ रुपये है। उपकरण में 876 करोड़ रुपये आयात पर जुटाए गए हैं।