बैंक, वित्तीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे वित्त राज्यमंत्री
By भाषा | Updated: September 13, 2021 20:42 IST2021-09-13T20:42:41+5:302021-09-13T20:42:41+5:30

बैंक, वित्तीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे वित्त राज्यमंत्री
औरंगाबाद, 13 सितंबर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने सोमवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री जनधन योजना, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा और फसल ऋण जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिये राष्ट्रीयकृत बैंकों और वित्तीय संस्थानों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
यह बैठक यहां 16 सितंबर को होगी।
कराड ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में 87 करोड़ वयस्क थे और सभी तक बुनियादी बैंक सुविधाएं उपलब्ध कराने का समावेशी वित्तीय कार्यक्रम जन धन योजना का दायरा 41.70 करोड़ तक पहुंच गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘वित्त विभाग के सचिव और अतिरिक्त सचिव, राष्ट्रीयकृत बैंकों, नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक), डीएमआईसी (दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा) परियोजना के चेयरपर्सन और कार्यकारी निदेशक 16 सितंबर को होने वाली बैठक में शामिल होंगे।
मंत्री ने कहा कि बैठक में औरंगाबाद के औद्योगिक और ढांचागत क्षेत्र में संभावनाओं पर भी चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बैठकें आमतौर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महानगरों में होती हैं। पहली बार यह औरंगाबाद जैसे छोटे शहरों (टियर- दो) में हो रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।