देश में खनिज उत्पादन अगस्त में 24 प्रतिशत बढ़ा
By भाषा | Updated: October 18, 2021 21:10 IST2021-10-18T21:10:56+5:302021-10-18T21:10:56+5:30

देश में खनिज उत्पादन अगस्त में 24 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर देश में खनिज उत्पादन सूचकांक अगस्त में 103.8 रहा। यह एक साल पहले इसी महीने की तुलना में 23.6 प्रतिशत अधिक है। खान मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अप्रैल-अगस्त 2021 की अवधि के लिए कुल वृद्धि एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 25.1 प्रतिशत रही।
महत्वपूर्ण खनिजों में कोयला उत्पादन अगस्त 2021 में 539 लाख टन, लिग्नाइट 37 लाख टन, प्राकृतिक गैस 285.1 करोड़ घन मीटर, कच्चा पेट्रोलियम 25 लाख टन और बॉक्साइट 17.37 लाख टन रहा।
बयान के अनुसार क्रोमाइट का उत्पादन 1.75 लाख टन, सोना 89 किलो, लौह अयस्क 197 लाख टन, मैंगनीज अयस्क 1.80 लाख टन, चूना पत्थर 311 लाख टन, और फॉस्फोराइट 1.23 लाख टन रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।