Milk Price Hike: कर्नाटक सरकार ने जनता को दिया झटका, एक अगस्त से नंदिनी दूध की कीमत तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला, जानें रेट लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 28, 2023 05:54 PM2023-07-28T17:54:59+5:302023-07-28T18:00:24+5:30

Milk Price Hike: मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को बताया कि कर्नाटक सबसे कम कीमत पर दूध बेच रहा है जबकि अन्य राज्यों में दूध की कीमत बहुत अधिक है।

Milk Price Hike Karnataka Cabinet clears proposal increase Nandini milk price by ₹3 a litre government shock public August 1, know rate list | Milk Price Hike: कर्नाटक सरकार ने जनता को दिया झटका, एक अगस्त से नंदिनी दूध की कीमत तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला, जानें रेट लिस्ट

file photo

Highlightsकर्नाटक दुग्ध महासंघ (केएमएफ) के उत्पादों का ब्रांड नाम नंदिनी है। दूध (टोन्ड) की कीमत 39 रुपये है उसे अब 42 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा।तमिलनाडु में इसकी कीमत 44 रुपये प्रति लीटर है।

बेंगलुरुः कर्नाटक मंत्रिमंडल ने एक अगस्त से नंदिनी दूध की कीमत तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है। कर्नाटक दुग्ध महासंघ (केएमएफ) के उत्पादों का ब्रांड नाम नंदिनी है।

यह फैसला बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल की बैठक में दूध उत्पादकों की मांग को देखते हुए लिया गया। इस कदम का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को बताया कि कर्नाटक सबसे कम कीमत पर दूध बेच रहा है जबकि अन्य राज्यों में दूध की कीमत बहुत अधिक है।

मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘जिस दूध (टोन्ड) की कीमत 39 रुपये है उसे अब 42 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा। अन्य जगहों पर यही दूध 54 रुपये से 56 रुपये प्रति लीटर के बीच बिकता है। तमिलनाडु में इसकी कीमत 44 रुपये प्रति लीटर है।’’

फैसले पर टिप्पणी करते हुए उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा ''हमें किसानों (दूध उत्पादकों) को पैसा देना होगा। आज पूरे देश में यह (टोन्ड दूध) 56 रुपये प्रति लीटर है। हमारे राज्य में लोगों को बहुत कम कीमत पर मिल रहा है।'' उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने किसानों की मदद के लिए दूध की कीमत में तीन रुपये की बढ़ोतरी का फैसला किया है।

Web Title: Milk Price Hike Karnataka Cabinet clears proposal increase Nandini milk price by ₹3 a litre government shock public August 1, know rate list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे