मेटा के भारत में प्रमुख अजीत मोहन का इस्तीफा, इस कंपनी के साथ करेंगे नई पारी की शुरुआत

By रुस्तम राणा | Updated: November 3, 2022 21:21 IST2022-11-03T21:18:44+5:302022-11-03T21:21:38+5:30

अजीत मोहन जनवरी, 2019 में हॉटस्टार से मेटा में शामिल हुए थे, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अजीत मोहन प्रतिद्वंद्वी स्नैप इंक में शामिल होंगे।

Meta India head Ajit Mohan steps down to pursue another opportunity says Report | मेटा के भारत में प्रमुख अजीत मोहन का इस्तीफा, इस कंपनी के साथ करेंगे नई पारी की शुरुआत

मेटा के भारत में प्रमुख अजीत मोहन का इस्तीफा, इस कंपनी के साथ करेंगे नई पारी की शुरुआत

Highlightsमोहन जनवरी, 2019 में हॉटस्टार से मेटा में शामिल हुए थे, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता थाअजीत ने कंपनी के बाहर एक अन्य अवसर के लिए मेटा में अपनी भूमिका को छोड़ने का फैसला किया

नयी दिल्ली: सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में उसके प्रमुख अजीत मोहन ने पद से इस्तीफा दे दिया है। एक बयान में कहा गया, ‘‘अजीत ने कंपनी के बाहर एक अन्य अवसर के लिए मेटा में अपनी भूमिका को छोड़ने का फैसला किया है।’’ 

वैश्विक व्यवसाय समूह की उपाध्यक्ष निकोला मेंडेलसन ने बयान में कहा, ‘‘उन्होंने पिछले चार वर्षों में भारत में हमारे संचालन को आकार देने और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, ताकि करोड़ों भारतीय व्यवसायों, भागीदारों और लोगों की सेवा की जा सके।'' 

सूत्रों ने बताया कि मोहन ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। मोहन जनवरी, 2019 में हॉटस्टार से मेटा में शामिल हुए थे, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अजीत मोहन प्रतिद्वंद्वी स्नैप इंक में शामिल होंगे।

मेंडेलसन ने कहा, ‘‘हम भारत के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और हमारे पास अपने सभी कार्यों तथा साझेदारियों को आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत टीम है। हम अजीत के नेतृत्व और योगदान के लिए आभारी हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’’ 

कंपनी के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि मेटा इंडिया के निदेशक और साझेदारी के प्रमुख मनीष चोपड़ा अंतरिम क्षमता का पदभार संभालेंगे। टेकक्रंच ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मोहन एशिया-प्रशांत व्यवसाय के अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: Meta India head Ajit Mohan steps down to pursue another opportunity says Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे