मेटा, सीबीएसई ने विद्यार्थियों को डिजिटल सुरक्षा पर पाठ्यक्रम के लिए भागीदारी का विस्तार किया

By भाषा | Updated: December 15, 2021 16:15 IST2021-12-15T16:15:46+5:302021-12-15T16:15:46+5:30

META, CBSE extend participation to students for course on digital security | मेटा, सीबीएसई ने विद्यार्थियों को डिजिटल सुरक्षा पर पाठ्यक्रम के लिए भागीदारी का विस्तार किया

मेटा, सीबीएसई ने विद्यार्थियों को डिजिटल सुरक्षा पर पाठ्यक्रम के लिए भागीदारी का विस्तार किया

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने बुधवार को एक करोड़ से अधिक छात्रों और दस लाख शिक्षकों के लिए डिजिटल सुरक्षा पर एक पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करने की घोषणा की है।

मेटा और सीबीएसई इस समझौते के जरिये छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक सामग्री तक ऑनलाइन पहुंच की अनुमति देकर माध्यमिक शिक्षा पाठ्यक्रम को पेश करेंगे। यह सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

मेटा के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने ‘मेटा फ्यूल फॉर इंडिया-2021’ कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की।

जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘मैं इस साझेदारी को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि यह इस उद्यमशीलता की भावना और इन उपकरणों में से कुछ को ‘मेटावर्स’ के आसपास लाने और भारत में शिक्षा प्रणाली के लिए प्रशिक्षण देने का यह एक बड़ा अवसर है।’’

मेटावर्स दरअसल एक ऑनलाइन रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी और वीडियो सहित कई तकनीकों का एक संयोजन है जहां उपयोगकर्ता एक डिजिटल ‘दुनिया’ के भीतर ‘लाइव’ होते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: META, CBSE extend participation to students for course on digital security

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे