मर्सिडीज -बेंज ने एस-क्लास का आयातित संस्करण पेश किया, कीमत 2.17 करोड़ रुपए से शुरू

By भाषा | Updated: June 17, 2021 17:05 IST2021-06-17T17:05:46+5:302021-06-17T17:05:46+5:30

Mercedes-Benz introduces imported version of S-Class, priced at Rs 2.17 crore | मर्सिडीज -बेंज ने एस-क्लास का आयातित संस्करण पेश किया, कीमत 2.17 करोड़ रुपए से शुरू

मर्सिडीज -बेंज ने एस-क्लास का आयातित संस्करण पेश किया, कीमत 2.17 करोड़ रुपए से शुरू

नयी दिल्ली, 17 जून जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज -बेंज इंडिया ने बृहस्पतिवार को अपनी नयी पीढी की सेडान एस-क्लास का आयातित संस्करण पेश किया जिसकी कीमत 2.17 करोड़ रुपए से शुरू होगी। कंपनी इस साल आखिरी तिमाही में इस मॉडल का स्थानीय स्तर पर उत्पादित संस्करण पेश करने की तैयारी कर रही है।

नयी 7वीं पीढ़ी की एस-क्लास दो संस्करणों में उपलब्ध है - डीजल एस 400डी 4मैटिक (2.17 करोड़ रुपए) और पेट्रोल एस 450 4मैटिक (2.19 करोड़ रुपए)।

कंपनी की भारत में 2021 में 15 नयी कारें उतारने की योजना है जिनमें से वह अब तक आठ कारें बाजार में उतार चुकी है।

मर्सिडीज -बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने पीटीआई-भाषा से कहा, "एस-क्लास कई पहलुओं से मर्सिडीज का स्तंभ है। इसके बहुत सारे प्रशंसक भी हैं। जब इसे दुनिया भर में उतारा (2020 की चौथी तिमाही में) गया था, हमारे बहुत सारे (भारतीय) ग्राहकों ने इसपर नजर बनाए रखी और नयी जानकारी पर ध्यान देते रहे तथा कार को लेकर लोगों में काफी रुचि है।"

उन्होंने सेडान-एस क्लास के इस संस्करण को लेकर कहा, "हमारी पहली खेप में 150 कारें बेचने की योजना है और इसमें से आधी पहले ही बिक चुकी हैं। 50 प्रतिशत कारों की पहले ही बुकिंग हो चुकी है और ग्राहकों के लिए निर्दिष्ट की जा चुकी हैं। "

वर्ष 2000 में भारतीय बाजार में उतारे जाने के बाद से एस -क्लास की 8,000 से ज्यादा कारें बिक चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mercedes-Benz introduces imported version of S-Class, priced at Rs 2.17 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे