मर्सिडीज बेंज इंडिया ने मेक्ट्रोनिक्स पाठ्यक्रम के लिए डीएसईयू विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया
By भाषा | Updated: August 8, 2021 20:13 IST2021-08-08T20:13:30+5:302021-08-08T20:13:30+5:30

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने मेक्ट्रोनिक्स पाठ्यक्रम के लिए डीएसईयू विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया
नयी दिल्ली आठ अगस्त लक्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया, दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) के छात्रों को शिक्षण और नौकरी दिलाने में मदद करेगी। मर्सिडीज बेंज इसके लिए छात्रों को ऑटोमोटिव मेक्ट्रोनिक्स में एक वर्ष का एडवासं डिप्लोमा प्रदान करेगी।
आधिकारिक बयान के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा संचालित इस विश्वविद्यालय ने अपने ओखला कैंपस में स्थित ऑटो मेक्ट्रोनिक्स रिसर्च सेंटर (एएमआरसी) के तहत विशेष पाठ्यक्रम की पेशकश करने के लिए मर्सिडीज-बेंज इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
इस समझौते को लेकर मर्सिडीज-बेंज इंडिया के कॉर्पोरेट मामले के उपाध्यक्ष शेखर भिड़े ने कहा, ‘‘पाठ्यक्रम के तहत इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी सक्षम प्रणालियों, उन्नत ऑटोमोबाइल प्रणाली इंजीनियरिंग में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे छात्रों के समग्र विकास में मदद मिलेगी।’’
डीएसईयू की कुलपति निहारिका वोहरा ने भी कहा कि पाठ्यक्रम से शिक्षकों और साथ ही छात्रों को काफी लाभ होगा और उन्हें एक पूरे नये नजरिए से क्षेत्र की जानकारी मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।