एमईआईएल ने अस्पतालों में 3,000 से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था की

By भाषा | Updated: May 27, 2021 20:05 IST2021-05-27T20:05:50+5:302021-05-27T20:05:50+5:30

MEIL has arranged over 3,000 beds in hospitals | एमईआईएल ने अस्पतालों में 3,000 से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था की

एमईआईएल ने अस्पतालों में 3,000 से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था की

हैदराबाद, 27 मई कोविड संकट के बीच मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि. (एमईआईएल) संक्रमितों के इलाज में मदद के लिये तमिलनाडु में विभिन्न अस्पतालों में 3,000 बिस्तरों की व्यवस्था कर रही है। कंपनी कोविड-19 महामारी के खिलाफ अभियान में राज्य सरकारों की मदद के तहत यह कदम उठा रही है। इसके तहत कंपनी बिस्तरों के अलावा महत्वपूर्ण उपकरणों की आपूर्ति कर रही है।

कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ये बिस्तर उन अस्पतालों में स्थापित किये जा रहे हैं, जहां ऑक्सीजन की सुविधा है और राज्य सरकार के चिकित्सा कर्मचारी मौजूद होंगे।

शहर की इंजीनियरिंग कंपनी ने केवल 72 घंटे में मदुरै में अस्पताल में 500 बिस्तरों की व्यवस्था की।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 21 मई को मदुरै के थोप्पुर में सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की सुविधा वाले इन बिस्तरों का उद्घाटन किया। फिलहाल 500 बिस्तरों में से 200 लोगों के लिये उपलब्ध हैं जबकि अन्य 300 जल्दी ही उपलब्ध होंगे।

इसके अलावा कंपनी चेन्नई में 1,070 बिस्तरों की व्यवस्था की है। कंपनी दूसरे शहरों में भी कोविड संक्रमितों के इलाज के लिये बिस्तरों की व्यवस्था कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MEIL has arranged over 3,000 beds in hospitals

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे