मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया
By भाषा | Updated: May 11, 2021 14:01 IST2021-05-11T14:01:53+5:302021-05-11T14:01:53+5:30

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया
नयी दिल्ली, 11 मई मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज ने अपना प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लागने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष के समक्ष आवेदन किया है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार आईपीओ के तहत प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2.8 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी।
बेंगलुरु स्थित मेडी असिस्ट एक स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी और बीमा कंपनी है, जो नियोक्ताओं, आम लोगों और सार्वजनिक स्वास्थ्य योजनाओं के तहत स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराती है।
मेडी असिस्ट ने आईपीओ पर सलाह देने के लिए एक्सिस कैपिटल, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को मर्चेंट बैंकर के रूप में नियुक्त किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।