एमसीएक्स का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 29.47 प्रतिशत घटा

By भाषा | Updated: July 25, 2021 14:07 IST2021-07-25T14:07:04+5:302021-07-25T14:07:04+5:30

MCX first quarter net profit down 29.47 percent | एमसीएक्स का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 29.47 प्रतिशत घटा

एमसीएक्स का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 29.47 प्रतिशत घटा

नयी दिल्ली, 25 जुलाई प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स ने कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 29.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39.80 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी द्वारा शनिवार को शेयर बाजार को दी गयी सूचना के मुताबिक उसने पिछले वित्तीय वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 56.43 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एमसीएक्स की आय घटकर वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 108.94 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 122.70 करोड़ रुपये थी।

अप्रैल-जून 2021 तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 57.47 करोड़ रुपए हो गया। अप्रैल-जून 2020 में यह 51.35 करोड़ रुपए था।

एमसीएक्स के अनुसार, "मौजूदा आकलन के आधार पर, प्रबंधन का मानना है कि समूह के परिचालन और उसकी संपत्ति एवं देनदारियों के वहन पर कोविड-19 का बहुत कम असर पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MCX first quarter net profit down 29.47 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे