मैक्लारेन टेक्नोलॉजी की भारतीय फिनटेक में हिस्सेदारी लेने की योजना

By भाषा | Updated: November 21, 2021 18:06 IST2021-11-21T18:06:41+5:302021-11-21T18:06:41+5:30

McLaren Technology plans to take stake in Indian fintech | मैक्लारेन टेक्नोलॉजी की भारतीय फिनटेक में हिस्सेदारी लेने की योजना

मैक्लारेन टेक्नोलॉजी की भारतीय फिनटेक में हिस्सेदारी लेने की योजना

नयी दिल्ली, 21 नवंबर अमेरिकी कंपनी मैक्लारेन टेक्नोलॉजी एक्विजिशन कॉरपोरेशन (एमटीएसी) किसी भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है।

मैक्लारेन टेक्नोलॉजी के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार कंपनी एक ऐसी भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है जिसका मूल्यांकन 50 करोड़ डॉलर से अधिक और दो अरब डॉलर तक का हो।

एमटीएसी ने इस महीने की शुरुआत में नैस्डैक में सूचीबद्ध होने के समय 20.15 करोड़ डॉलर (करीब 1500 करोड़ रूपये) जुटाए है।

कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी शाजा पिल्लई ने पीटीआई-भाषा से कहा कि दुनिया भर में वित्तीय प्रौद्योगिकी की मुहिम चल रही है क्योंकि पिछले पांच वर्षों में वित्तीय प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता श्रेणी में ही सबसे अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप बने हैं।

पिल्लई ने कहा, "अगर आप पिछले 2-3 वर्षों में वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सृजित बाजार मूल्य को देखें, तो यह पांच हजार अरब डॉलर के करीब है। अब तक वित्तीय प्रौद्योगिकी निवेश करने के लिए डिजिटल श्रेणी में सबसे बड़ी श्रेणी है।"

उन्होंने कहा, "हम एक ऐसी वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी की तलाश कर रहे हैं जिसका न्यूनतम परिसंपत्ति मूल्यांकन 50 करोड़ डॉलर और ऊपरी सीमा दो अरब डॉलर हो।"

मैक्लारेन टेक्नोलॉजी के मुख्य वित्त अधिकारी राजीव नायर ने कहा कि कंपनी वित्त प्रौद्योगिकी कंपनियों का मूल्यांकन करेगी और फिर यह फैसला करेगी कि वह निवेश के मोर्चे पर किस तरह के कदम उठाने की योजना बना रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: McLaren Technology plans to take stake in Indian fintech

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे