मैक्स हेल्थकेयर को तीसरी तिमाही में 90.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
By भाषा | Updated: February 6, 2021 17:06 IST2021-02-06T17:06:54+5:302021-02-06T17:06:54+5:30

मैक्स हेल्थकेयर को तीसरी तिमाही में 90.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
नयी दिल्ली, छह फरवरी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की कंपनी मैक्स हेल्थकेयर ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में 90.36 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1.80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 835.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 277.68 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल कर्ज घटकर 1,867 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 1,988 करोड़ रुपये था।
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा, ‘‘हम तीसरी तिमाही के नतीजों से काफी खुश हैं। मजबूत बुनियाद के साथ हमने सर्वश्रेष्ठ परिचालन प्रदर्शन दर्ज किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।