मथुरा रिफाइनरी का अर्थव्यवस्था को मजबूत, आत्मनिर्भर बनाने में अहम योगदान: कार्यकारी निदेशक
By भाषा | Updated: April 12, 2021 18:58 IST2021-04-12T18:58:52+5:302021-04-12T18:58:52+5:30

मथुरा रिफाइनरी का अर्थव्यवस्था को मजबूत, आत्मनिर्भर बनाने में अहम योगदान: कार्यकारी निदेशक
मथुरा, 12 अप्रैल इंडियन आयल कार्पोरेशन की मथुरा रिफाइनरी में रविवार को सार्वजनिक उपक्रम दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रिफाइनरी कार्यकारी निदेशक आशिस कुमार माइति ने राष्ट्र निर्माण में मथुरा रिफाइनरी के योगदान को सराहा।
उन्होंने कहा रिफाइनरी ने न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया, बल्कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ा योगदान किया।
रिफाइनरी की कार्पोरेट कम्युनिकेशन मैनेजर डा. रेणु पाठक ने इस मौके पर मथुरा क्षेत्र के विकास में मथुरा रिफाइनरी के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘मथुरा रिफाइनरी ने स्थापना के बाद से न केवल पर्यावरण प्रबंधन के सभी मानकों एवं मानदण्डों का पालन किया है, बल्कि सीएसआर पहल द्वारा स्थानीय समुदाय के जीवन में बदलाव लाने में भी योगदान दिया है।’’
इण्डियन ऑयल ऑफीसर्स एसोसिएशन के सीईसी रविंद्र यादव और मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ के महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा ने इस अवसर पर जारी अपने वीडियो संदेश में प्रत्येक सदस्य से पूर्ण निष्ठा और लगन से कार्य करने और कंपनी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का आग्रह किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।