मास्टरकार्ड ने इंस्टामोजो में ली हिस्सेदारी

By भाषा | Updated: June 28, 2021 23:37 IST2021-06-28T23:37:56+5:302021-06-28T23:37:56+5:30

Mastercard picks up stake in Instamojo | मास्टरकार्ड ने इंस्टामोजो में ली हिस्सेदारी

मास्टरकार्ड ने इंस्टामोजो में ली हिस्सेदारी

नयी दिल्ली, 28 जून वैश्विक स्तर पर काम करने वाली भुगतान-समाधान प्रौद्योगिकी कंपनी मास्टरकार्ड ने डिजिटल मंच इंस्टामोजो में कुछ हिस्सेदारी खरीदी है। यह सौदा कितने में हुआ, इसकी घोषणा नहीं की गयी है।

इंस्टामोजा छोटे कारोबारियों और स्वरोजगार करने वाले लोगों की मदद करने वाला डिजिटल मंच है।

मास्टरकार्ड ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस निवेश के माध्यम से वह लाखों की संख्या में सूक्ष्म , लघु और मझोली इकाइयों को सरल समाधान प्रस्तुत कर उन्हें तेजी से डिजिटल प्रौद्योगिकी अपनाने में मदद करना चाहती है। इससे वे आनलाइन स्टोर चलाने , डिजिटल भुगतान प्राप्त करने की क्षमता बनाने और इस महामारी के दौर में बिना भौतिक संपर्क किए ग्राहकों को जोड़ने में समर्थ हो सकेंगे।

बयान में कहा गया है कि इंस्टामोजो के मंच से जुड़ने के बाद ऐसी इकाइयों को पूरी तरह से सक्रिय ऑनलाइन स्टोर से सम्पर्क हो चुका होगा। इसमें भुगतान और माल भेजने , विपणन, कर्ज और लॉजिस्टिक्स की सुविधा भी जुड़ी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mastercard picks up stake in Instamojo

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे