इनपुट लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए मारुति सुजुकी जनवरी से वाहनों की कीमतों में वृद्धि करेगी

By भाषा | Updated: December 2, 2021 13:34 IST2021-12-02T13:34:24+5:302021-12-02T13:34:24+5:30

Maruti Suzuki to increase vehicle prices from January to compensate for increase in input cost | इनपुट लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए मारुति सुजुकी जनवरी से वाहनों की कीमतों में वृद्धि करेगी

इनपुट लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए मारुति सुजुकी जनवरी से वाहनों की कीमतों में वृद्धि करेगी

नयी दिल्ली, दो दिसंबर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से वाहनों की कीमतों में वृद्धि की योजना बना रही है ताकि इनपुट लागत में वृद्धि के प्रभाव को कम किया जा सके।

वाहन कंपनी ने विवरण साझा किए बिना कहा कि मूल्य वृद्धि अलग-अलग मॉडल की अलग-अलग होगी।

एमएसआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘पिछले एक साल में, विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए, कंपनी के लिए मूल्य वृद्धि के माध्यम से उपरोक्त अतिरिक्त लागतों का कुछ प्रभाव ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है।’’

जनवरी 2022 में मूल्य वृद्धि की योजना बनाई गई है और मूल्य वृद्धि विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maruti Suzuki to increase vehicle prices from January to compensate for increase in input cost

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे