नयी दिल्ली, आठ नवंबर मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसके कारों के लिए कर्ज (फाइनेंस) उपलब्ध कराने वाले ऑनलाइन मंच मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस ने अपनी शुरुआत के नौ महीने के भीतर एक लाख से अधिक ग्राहकों को कुल 6,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का वाहन ऋण वितरित किया है।
कंपनी ने इस मंच के माध्यम से अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट स्कोर-आधारित ब्याज दरों, पूर्व-स्वीकृत और कस्टम जेनरेटेड ऋण पेशकशों जैसी सुविधाओं के साथ एंड-टू-एंड कार ऋण समाधान पेश किया है।
मारुति सुजुकी इंडिया लि. (एमएसआईएल) के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव (विपणन एवं बिक्री) ने कहा, "इतनी कम अवधि में 6,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि के साथ एक लाख से अधिक ऋण का वितरण एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और डिजिटल-फर्स्ट उपभोक्ता अनुभव की दिशा में एक बुनियादी बदलाव को दर्शाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।