मारुति ने नवाचार पहल के तहत तीन नए स्टार्टअप को चुना
By भाषा | Updated: March 22, 2021 16:25 IST2021-03-22T16:25:19+5:302021-03-22T16:25:19+5:30

मारुति ने नवाचार पहल के तहत तीन नए स्टार्टअप को चुना
नयी दिल्ली, 22 मार्च मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसने अपने ‘मोबिलिटी और ऑटोमोबाइल इनोवेशन लैब’ (मेल) कार्यक्रम के तहत तीन नए स्टार्टअप को चुना है।
कंपनी ने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए उसने नोबल आईटी, रेडडॉट और स्लीव को मेल कार्यक्रम के चौथे दस्ते के लिए चुना है।
एमएसआई के एमडी और सीईओ केनिची आयुकावा ने एक बयान में कहा, ‘‘स्टार्टअप उपभोक्ता प्रौद्योगिकी की दुनिया को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं। कंपनी की मेल पहल नए व्यावसायिक समाधानों में साथ देकर उनका समर्थन करती है।’’
उन्होंने कहा कि तीन नए स्टार्टअप अब भुगतान आधारित परियोजना के लिए कंपनी के साथ जुड़ेंगे।
एमएसआई ने जीएचवी एक्सिलरेटर के साथ मिलकर जनवरी 2019 में मेल पहल शुरू की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।