लाइव न्यूज़ :

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की उछाल, निफ्टी 9400 के पार

By निखिल वर्मा | Updated: May 11, 2020 10:50 IST

लॉकडाउन के बीच धीरे-धीरे इंडस्ट्री खुलने का भी सकारात्मक असर बाजार पर दिख रहा है. इसके अलावा सोमवार को एशियाई बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली है.

Open in App
ठळक मुद्देभारत में अभी तक 67,152 कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पहुंच चुकी है। इसके अलावा 2206 लोगों की मौत हो चुकी है।पिछले सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 2,074.92 अंक यानी 6.15 प्रतिशत की गिरावट रही।

प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक की तेजी हुई। इस दौरान सूचकांक में अधिक भारांश रखने वाले शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, इंफोसिस में मजबूत बढ़त और वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के चलते बाजार की धारणा को बल मिला। सेंसेक्स 32,182.36 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 531.55 अंक या 1.68 प्रतिशत बढ़कर 32,174.25 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 148.65 अंक या 1.61 प्रतिशत बढ़कर 9,400.15 पर पहुंच गया। 

सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक और आईटीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सैमको सिक्योरिटीज के सीईओ जिमीत मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अनिश्चितता के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुणवत्तापूर्ण निवेशकों को लाने, अपने ऋण को कम करने और बहीखातों को व्यवस्थित करने के ठोस प्रयासों के जरिए ‘वी’ आकार के सुधार से तेजी हासिल की है। 

उन्होंने कहा कि निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा भारांश वाला आरआईएल बाजार की चाल को बेहतर बनाए हुए है और नकारात्मक भावनाओं को बेअसर करने में मदद कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान नेस्ले इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 199.32 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 31,642.70 पर और निफ्टी 52.45 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 9,251.50 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 1,724.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

लॉकडाउन में मिल रही छूटों के बाद धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की उम्मीद है। इस वजह से शेयर बाजार में खुशनुमा माहौल है। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 41.80 लाख पर पहुंच गई है। अब तक इस महामारी से 2.86 लाख लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 महामारी 2200 से ज्यादा लोगों की जान ले चुकी है। इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 67000 पार पहुंच गया है।

टॅग्स :शेयर बाजारसेंसेक्सनिफ्टीNifty
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि