सेंसेक्स में तेजी के साथ बाजार पूंजीकरण रिकार्ड ऊंचाई पर

By भाषा | Updated: June 15, 2021 19:26 IST2021-06-15T19:26:38+5:302021-06-15T19:26:38+5:30

Market capitalization at record high with rise in Sensex | सेंसेक्स में तेजी के साथ बाजार पूंजीकरण रिकार्ड ऊंचाई पर

सेंसेक्स में तेजी के साथ बाजार पूंजीकरण रिकार्ड ऊंचाई पर

नयी दिल्ली, 15 जून शेयर बाजार के मंगलवार को रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचने के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण भी 2,31,58,316.92 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और दोनों सूचकांक रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 221.52 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 52,773.05 के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। इतना ही नहीं कारोबार के दौरान यह 317.98 अंक उछलकर 52,869.51 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 57.40 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,869.25 के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में पिछले चार दिनों में 831.41 अंक की तेजी आयी और इससे निवेशकों की संपत्ति 3,73,268.03 करोड़ रुपये बढ़ गई।

इस साल अब तक, सेंसेक्स 5,021.72 अंक यानी 10.51 प्रतिशत मजबूत हो चुका है।

देश का पहला इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स 1986 में शुरू हुआ। 25 जुलाई, 1990 को यह 1,000 अंक के ऊपर बंद हुआ था। करीब 16 साल बाद सात फरवरी 2006 को यह 10,000 के ऊपर निकला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Market capitalization at record high with rise in Sensex

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे