मेरिको लिमिटेड के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़कर 312 करोड़ रुपये
By भाषा | Updated: January 27, 2021 20:02 IST2021-01-27T20:02:41+5:302021-01-27T20:02:41+5:30

मेरिको लिमिटेड के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़कर 312 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 27 जनवरी तत्काल खपत उपभोक्ता माल कंपनी (एफएमसीजी) मेरिको लिमिटेड ने दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में अपना एकीकृत शुद्ध मुनाफा 13.04 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 312 करोड़ रुपये होने की सूचना दी है।
कंपनी ने एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 276 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के परिचालन से से होने वाली आय 16.33 प्रतिशत बढ़कर 2,122 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 1,824 करोड़ रुपये थी।
मारिको के पोर्टफोलियो के ब्रांडों में पैराशूट, सफोला, हेयर एंड केयर, निहार नेचुरल्स, लिवॉन, सेट वेट, मेडिकर, रिवाइव और बेयरडो शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।