विनिर्माण क्षेत्र ने जुलाई में पकड़ा जोर, तीन महीनों की सबसे तेज वृद्धि

By भाषा | Updated: August 2, 2021 11:59 IST2021-08-02T11:59:29+5:302021-08-02T11:59:29+5:30

Manufacturing sector picks up pace in July, fastest growth in three months | विनिर्माण क्षेत्र ने जुलाई में पकड़ा जोर, तीन महीनों की सबसे तेज वृद्धि

विनिर्माण क्षेत्र ने जुलाई में पकड़ा जोर, तीन महीनों की सबसे तेज वृद्धि

नयी दिल्ली, दो अगस्त मांग में सुधार और कोविड-19 के स्थानीय प्रतिबंधों में ढील के बीच भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में जुलाई 2021 में पिछले तीन महीनों की सबसे तेज वृद्धि देखी गई।

एक मासिक सर्वेक्षण ने सोमवार को यह बात कही गई।

मौसमी रूप से समायोजित आईएचएस मार्किट भारत विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) जून के 48.1 अंक से बढ़कर जुलाई में 55.3 अंक हो गया, जो तीन महीनों में सबसे मजबूत वृद्धि दर है।

पीएमआई के तहत 50 से अधिक अंक का अर्थ है कि गतिविधियों में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 से नीचे का अंक संकुचन को दर्शाता है।

आईएचएस मार्किट में अर्थशास्त्र की संयुक्त निदेशक पोलीन्ना डी लीमा ने कहा, ‘‘भारतीय विनिर्माण उद्योग को जून में हुई गिरावट से उबरते हुए देखना उत्साहजनक है। उत्पादन तेज गति से बढ़ा और एक तिहाई से अधिक कंपनियों ने मासिक उत्पादन में बढ़ोतरी की बात कही।’’

लीमा ने आगे कहा कि कैलेंडर वर्ष 2021 के दौरान औद्योगिक उत्पादन में 9.7 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि जुलाई में रोजगार के मोर्चे पर भी हालात में थोड़ा सुधार हुआ, हालांकि इस बारे में कुछ भी ठोस कहना अभी जल्दबाजी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manufacturing sector picks up pace in July, fastest growth in three months

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे