मनीष शर्मा को पैनासोनिक इंडिया का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया
By भाषा | Updated: August 2, 2021 21:31 IST2021-08-02T21:31:47+5:302021-08-02T21:31:47+5:30

मनीष शर्मा को पैनासोनिक इंडिया का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया
नयी दिल्ली, दो अगस्त जापानी बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक कॉरपोरेशन ने मनीष शर्मा को पदोन्नति देते हुए पैनासोनिक इंडिया का नया चेयरमैन और प्रेजीडेंट बनाया है।
पैनासोनिक इंडिया ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा वह पैनासोनिक ऑपरेशनल एक्सीलेंस इंडिया और पैनासोनिक इंडिया अप्लायंसेज कंपनी, लाइफस्टाइल अपडेट्स बिजनेस डिवीजन का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
शर्मा इससे पहले पैनासोनिक इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष एवं सीईओ के रूप में कार्य कर रहे थे और वह पैनासोनिक कॉर्पोरेशन में कार्यकारी अधिकारी बनने वाले पहले भारतीय बने थे।
उन्होंने अपनी नयी भूमिका को लेकर कहा, "पैनासोनिक के साथ मेरा जुड़ाव 2008 में शुरू हुआ था, और ब्रांड की दृष्टि को व्यापक बनाने के लिए यह नयी भूमिका संभालना मेरे लिए एक सम्मान की बात है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।