मंडाविया ने राज्यों के कृषि मंत्रियों से कहा, उर्वरकों की कोई कमी नहीं, आपूर्ति की निगरानी करें

By भाषा | Updated: November 23, 2021 18:41 IST2021-11-23T18:41:45+5:302021-11-23T18:41:45+5:30

Mandaviya told the agriculture ministers of the states, there is no shortage of fertilizers, monitor the supply | मंडाविया ने राज्यों के कृषि मंत्रियों से कहा, उर्वरकों की कोई कमी नहीं, आपूर्ति की निगरानी करें

मंडाविया ने राज्यों के कृषि मंत्रियों से कहा, उर्वरकों की कोई कमी नहीं, आपूर्ति की निगरानी करें

नयी दिल्ली, 23 नवंबर रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि देश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वे यूरिया को उद्योगों की ओर ले जाने से रोकने के अलावा मिट्टी के इस प्रमुख पोषक तत्व की दैनिक आधार पर मांग-आपूर्ति की निगरानी करें।

मंत्री ने राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ उर्वरक उपलब्धता की स्थिति की वर्चुअल तरीके से समीक्षा की। मंडाविया ने कहा कि विकल्पों का पता लगाने तथा नैनो यूरिया और जैविक उर्वरकों जैसे वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों द्वारा बताई गई आवश्यकता के आधार पर ‘बिना किसी देरी’ के सभी राज्यों को उर्वरकों की आपूर्ति कर रही है।

मंडाविया के हवाले से एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘‘देश भर में उर्वरकों का पर्याप्त उत्पादन हो रहा है और किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है।’’

समीक्षा बैठक में 18 राज्यों के कृषि मंत्रियों ने भाग लिया।

मंडाविया ने कहा कि किसानों और कृषि क्षेत्र की उर्वरक आवश्यकता का प्रबंधन केंद्र और राज्यों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने राज्य के मंत्रियों को आश्वासन दिया कि केंद्र आगामी रबी सत्र में देश की यूरिया की आवश्यकता को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है।

मंत्री ने राज्यों से उर्वरकों के विवेकपूर्ण उपयोग और अपव्यय और दुरुपयोग को कम करने के लिए जागरूकता बढ़ाने और किसानों को प्रेरित करने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mandaviya told the agriculture ministers of the states, there is no shortage of fertilizers, monitor the supply

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे