मंडाविया ने फार्मा उद्योग से भारत को 'विनिर्माण केंद्र' बनाने का आह्वान किया

By भाषा | Updated: October 27, 2021 17:52 IST2021-10-27T17:52:45+5:302021-10-27T17:52:45+5:30

Mandaviya calls upon the pharma industry to make India a 'manufacturing hub' | मंडाविया ने फार्मा उद्योग से भारत को 'विनिर्माण केंद्र' बनाने का आह्वान किया

मंडाविया ने फार्मा उद्योग से भारत को 'विनिर्माण केंद्र' बनाने का आह्वान किया

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारत को निवेश के लिए सुरक्षित स्थान बताते हुए फार्मा उद्योग से देश को एक विनिर्माण केंद्र बनाने का आह्वान किया है।

मंडाविया ने 'फार्मा और मेडिकल उपकरण में अवसर और भागीदारी' पर बुधवार को आयोजित निवेशक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा फार्मा उद्योग के लिए किए जा रहे सुधारों और देश को दुनिया में सबसे अच्छा निवेश गंतव्य बनाने के प्रयासों के बारे में बात की।

उन्होंने डिजिटल माध्यम से आयोजित सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं निवेशकों को बताना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा है। आप भारत में आएं और यहां उद्योग स्थापित करें। भारत एक सुरक्षित निवेश वातावरण प्रदान करता है जैसा कि आप अपने देशों में पाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि सरकार देश में निवेश बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रही है और वैश्विक फार्मा उद्योग को इसका लाभ उठाना चाहिए। सरकार देश को 'फार्मा हब' बनाने पर विचार कर रही है और इसी कड़ी में वह देश में तीन थोक दवा पार्क स्थापित करने की प्रक्रिया में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mandaviya calls upon the pharma industry to make India a 'manufacturing hub'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे