अगले वित्त वर्ष में 6,000 करोड़ रुपये जुटाएगी मणप्पुरम फाइनेंस
By भाषा | Updated: March 19, 2021 14:56 IST2021-03-19T14:56:11+5:302021-03-19T14:56:11+5:30

अगले वित्त वर्ष में 6,000 करोड़ रुपये जुटाएगी मणप्पुरम फाइनेंस
नयी दिल्ली, 19 मार्च गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मणप्पुरम फाइनेंस अगले वित्त वर्ष में 6,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
कंपनी ने कहा, ‘‘मणप्पुरम फाइनेंस लि. के निदेशक मंडल की बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कोष जुटाने के कार्यक्रम पर विचार किया गया और इसे मंजूरी दी गई। इसमें विमोच्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 6,000 करोड़ रुपये जुटाने का भी कार्यक्रम शामिल है। ’’
कंपनी ने कहा कि यह राशि निजी नियोजन के आधार पर विमोच्य गैर-परिर्वतनीय डिबेंचर जारी कर या एक या अधिक किस्तों में सार्वजनिक निर्गम के जरिये जुटाई जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।