नयी दिल्ली, 10 नवंबर यात्रा प्रबंधन से जुड़़ी कंपनी मेकमाईट्रिप ने मुंबई और थाइलैंड के फुकेट के बीच विशेष चार्टर उड़ानों के संचालन के लिए देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के साथ साझेदारी की है।
मेकमाईट्रिप ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि थाइलैंड के इस द्वीप पर सीधी उड़ानों की आवाजाही अभी बंद होने से इंडिगो के साथ मिलकर वह मुंबई से चार्टर उड़ानों का संचालन करने जा रही है।
अपने खूबसूरत समुद्री तटों के लिए मशहूर फुकेट की यात्रा के लिए मेकमाईट्रिप एक पैकेज लेकर आई है जिसमें यात्रा से जुड़ी सभी सेवाएं देना शामिल है। इस पैकेज की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये रखी गई है।
इस पैकेज के तहत फुकेट जाने वाले लोगों को कंपनी की तरफ से शहर का दर्शन और समुद्री तटों की सैर की व्यवस्था भी की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।