उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना से ‘मेक इन इंडिया’ को मिलेगी नई गति: राजीव कुमार

By भाषा | Updated: November 12, 2020 00:06 IST2020-11-12T00:06:45+5:302020-11-12T00:06:45+5:30

'Make in India' will gain new momentum with production based incentive scheme: Rajiv Kumar | उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना से ‘मेक इन इंडिया’ को मिलेगी नई गति: राजीव कुमार

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना से ‘मेक इन इंडिया’ को मिलेगी नई गति: राजीव कुमार

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाष) नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि सरकार की 10 क्षेत्रों के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी से ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को नई गति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे घरेलू विनिर्माण के लिये उपयुक्त, वैश्विक रूप से एकीकृत पैमाने का लाभ प्राप्त होगी।

कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘दस क्षेत्रों के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना की मंजूरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को आज बड़ी मजबूती मिली। इससे मेक इन इंडिया को नई गति मिलेगी और घरेलू विनिर्माण के लिये उपयुक्त, वैश्विक रूप से एकीकृत पैमाने की बचात का लाभ प्राप्त होगा।’’

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि 10 प्रमुख क्षेत्रों के लिये पीएलआई योजना से भारतीय विनिर्माता वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी होंगे, संबंधित क्षेत्रों में निवेश आकर्षित होगा और पैमाने की मितव्ययिता प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि योजना घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहित करेगी, आयात में कमी लाएगी और रोजगार सृजित करेगी। सरकार आर्थिक वृद्धि को गति देने का प्रयास कर रही है और यह कदम उसी का हिस्सा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Make in India' will gain new momentum with production based incentive scheme: Rajiv Kumar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे