महिंद्रा एक्सयूवी700 को ग्लोबल एनसीएपी के दुघर्टना परीक्षण में फाइव स्टार रेटिंग

By भाषा | Updated: November 10, 2021 22:24 IST2021-11-10T22:24:00+5:302021-11-10T22:24:00+5:30

Mahindra XUV700 gets five star rating in Global NCAP accident test | महिंद्रा एक्सयूवी700 को ग्लोबल एनसीएपी के दुघर्टना परीक्षण में फाइव स्टार रेटिंग

महिंद्रा एक्सयूवी700 को ग्लोबल एनसीएपी के दुघर्टना परीक्षण में फाइव स्टार रेटिंग

नयी दिल्ली, 10 नवंबर महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के सात सीटों वाले मॉडल एक्सयूवी700 को ग्लोबल एनसीएपी के वाहन दुर्घटना परीक्षण में वयस्कों के लिहाज से पांच स्टार रेटिंग मिली है।

घरेलू वाहन विनिर्माता एमएंडएम ने बुधवार को एक बयान में बताया कि एक्सयूवी700 को वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से 66 में से 57.69 अंक मिले है।

उसने कहा कि एनसीएपी द्वारा भारत की किसी भी सात सीटर कार को दी गई यह अबतक की सबसे अच्छी सुरक्षा रेटिंग है, जो एक्सयूवी700 को सबसे सुरक्षित भारतीय वाहन बनाती है।

कंपनी ने बताया कि उसकी एसयूवी गाड़ी को वयस्कों की सुरक्षा के रूप में 17 में से 16.03 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से 49 में से 41.66 अंक मिले है। यह रेटिंग भारत की किसी की भी कार को ग्लोबल एनसीएपी से मिली अब तक की सर्वश्रेठ सुरक्षा रेटिंग है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 का आधिकारिक सुरक्षा परीक्षण ग्लोबल एनसीएपी द्वारा पिछले महीने जर्मनी में आयोजित किया गया था। वाहन दुर्घटना परीक्षण के दौरान पांच स्टार रेटिंग कार की उच्चतम गुणवत्ता को दर्शाती है, जबकि शून्य रेटिंग सबसे ख़राब मानी जाती है।

एमएंडएम के वैश्विक उत्पाद विकास प्रमुख वेलुसामी आर ने कहा, ‘‘जब हम एक्सयूवी700 का निर्माण कर रहे थे, तो हमें विश्वास था कि इस कार पर किए गए आंतरिक परीक्षणों के आधार पर यह पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल करेगी। इस गाड़ी के साथ महिंद्रा न केवल प्रदर्शन और सुविधाओं बल्कि सुरक्षा के मामले में भी एसयूवी श्रेणी को फिर से परिभाषित कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahindra XUV700 gets five star rating in Global NCAP accident test

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे