महिंद्रा की सितंबर में ट्रैक्टर बिक्री सात प्रतिशत घटी
By भाषा | Updated: October 1, 2021 21:02 IST2021-10-01T21:02:43+5:302021-10-01T21:02:43+5:30

महिंद्रा की सितंबर में ट्रैक्टर बिक्री सात प्रतिशत घटी
मुंबई, एक अक्टूबर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि सितंबर में ट्रैक्टर की बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत घटकर 40,331 इकाई रही।
कंपनी एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले साल इसी अवधि में उसने कुल 43,386 इकाइयों की बिक्री की थी।
महिंद्रा ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 39,053 इकाई रही, जो एक साल पहले 42,361 इकाई थी।
हालांकि सितंबर में निर्यात 25 प्रतिशत बढ़कर 1,278 इकाई हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,025 इकाई था।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा, ‘‘ फसल उत्पादन के अनुमान उत्साहजनक है। इसके साथ आगामी त्योहारों को देखते हुए हम आने वाले महीनों में मजबूत मांग के प्रति आशान्वित हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘निर्यात बाजार में, हमने पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,278 ट्रैक्टर बेचे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।