महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वाहनों की वारंटी, सर्विस की अवधि बढ़ाई

By भाषा | Updated: May 22, 2021 21:17 IST2021-05-22T21:17:56+5:302021-05-22T21:17:56+5:30

Mahindra & Mahindra extended vehicle warranty, service period | महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वाहनों की वारंटी, सर्विस की अवधि बढ़ाई

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वाहनों की वारंटी, सर्विस की अवधि बढ़ाई

मुंबई 22 मई वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने अपने सभी प्रकार के सभी वाहनों की सर्विस की और वारंटी की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। कंपनी ने यह निर्णय कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन को ध्यान में रख कर लिया है।

एमएंडएम ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘यह निर्णय उन सब वाहनों पर मान्य होगा जिनकी सर्विस और वारंटी की अवधि एक अप्रैल से 31 मई के बीच समाप्त हो रही थी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए वाहनों की सर्विस और वारंटी को 31 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय किया गया है।’’

एमएंडएम ऑटोमेटिव डिवीजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा, ‘‘कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने एक बार फिर ग्राहकों को निर्धारित समयसीमा पर अपने वाहन की सर्विस और वारंटी हासिल करने में बाधा हुई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस मुश्किल समय में हम अपने ग्राहकों के साथ हैं। हम अपने सभी वाहनों की सर्विस तथा वारंटी अवधि बढ़ा कर ग्राहकों की पूरी मदद करने का आश्वासन देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahindra & Mahindra extended vehicle warranty, service period

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे