दोहा-शारजाह को भिवापुरी मिर्ची का है इंतजार, अब सब्जी भेजने की तैयारी में एआईएटीसीएल

By वसीम क़ुरैशी | Updated: August 4, 2020 17:57 IST2020-08-04T17:57:02+5:302020-08-04T17:57:02+5:30

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल, नागपुर से लॉकडाउन शुरू होने तक कतर (सप्ताह में चार दिन) व एयर अरेबिया की उड़ानें संचालित थीं. इन दोनों फ्लाइट में करीब 3 टन सब्जियों का कार्गो भी होता था. सूत्रों के मुताबिक सब्जियोें में सर्वाधिक मात्रा विदर्भ की मिर्च की हुआ करती थी.

Maharashtra nagpur Bhiwapuri Mirchi waiting Doha-Sharjah AIATCL preparing send vegetables | दोहा-शारजाह को भिवापुरी मिर्ची का है इंतजार, अब सब्जी भेजने की तैयारी में एआईएटीसीएल

सूत्रों के मुताबिक एआईएटीसीएल कतर के लिए कार्गो की ग्राउंड हैंडलिंग की तैयारी में है.

Highlights हरा धनिया, पालक, मेथी आवला, भिंडी, टमाटर, कुंदरू, अदरक , लहसुन आदि भी भेजा जाता था. शारजाह में उज्बेकिस्तान, युगांडा, तुर्की से भी सब्जियां आयात की जाती हैं लेकिन शारजाह में बड़ी संख्या में लोगों को विदर्भ की मिर्च ज्यादा पसंद है. एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (एआईएटीसीएल) सब्जियों के कार्गो के लिए भी काम करने की तैयारी कर रही है.

नागपुरः सऊदी अरब के दोहा और शारजाह में विदर्भ के भिवापुर की हरी मिर्च की कमी पड़ गई है. करीब चार माह से नागपुर से विदेशी उड़ान बंद रहने से शारजाह में कई लोग अपने व्यंजनों में यहां की मिर्च का छोंका नहीं लगा पाए हैं. अब उन्हें इस मिर्च के अलावा विदर्भ से आने वाली सब्जियों की कमी खल रही है.

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल, नागपुर से लॉकडाउन शुरू होने तक कतर (सप्ताह में चार दिन) व एयर अरेबिया की उड़ानें संचालित थीं. इन दोनों फ्लाइट में करीब 3 टन सब्जियों का कार्गो भी होता था. सूत्रों के मुताबिक सब्जियोें में सर्वाधिक मात्रा विदर्भ की मिर्च की हुआ करती थी.

इसके अलावा हरा धनिया, पालक, मेथी आवला, भिंडी, टमाटर, कुंदरू, अदरक , लहसुन आदि भी भेजा जाता था. बताया गया है कि शारजाह में उज्बेकिस्तान, युगांडा, तुर्की से भी सब्जियां आयात की जाती हैं लेकिन शारजाह में बड़ी संख्या में लोगों को विदर्भ की मिर्च ज्यादा पसंद है.

हाल ही में बकरों की फ्लाइट के लिए ग्राउंड हैंडलिंग की जिम्मेदारी संभालने वाली एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (एआईएटीसीएल) सब्जियों के कार्गो के लिए भी काम करने की तैयारी कर रही है. फिलहाल 31 तक विदेशी उड़ानों पर पाबंदी है. सूत्रों के मुताबिक एआईएटीसीएल कतर के लिए कार्गो की ग्राउंड हैंडलिंग की तैयारी में है.

कतर एयरवेज नागपुर से दोहा के लिए एयबस 320 विमान संचालित किए जाते हैं. इसमें करीब 5 टन सब्जी भी लोड की जा सकती है. नागपुर से शारजाह के बीच चलने वाली एयर अरेबिया की फ्लाइट में भी सब्जियों के कार्गो का तकरीबन इतना ही लोड रहता है.

मोबाइल व जनरल कार्गो भी काफी

नागपुर से कार्गो फ्लाइट के रूप में स्पाइसजेट की एक फ्लाइट भी नियमित है. रात 9.30 बजे आने वाली इस फ्लाइट में मोबाइल व जनरल कार्गो आता है. करीब एक घंटे बाद ये नागपुर से भी कार्गो लेकर रवाना होता है. सूत्रों के मुताबिक इस कार्गो सर्विस के लिए स्पाइसजेट बोम्बार्डियर क्यू4 100 विमान संचालित कर रही है.

Web Title: Maharashtra nagpur Bhiwapuri Mirchi waiting Doha-Sharjah AIATCL preparing send vegetables

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे