Maharashtra dearness allowance:महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 5वें वेतन आयोग के अपरिवर्तित वेतनमान के तहत 12 प्रतिशत की वृद्धि की, जो एक जुलाई, 2024 से प्रभावी है। सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार, डीए को 443 प्रतिशत से संशोधित कर 455 प्रतिशत किया या है।
इसका भुगतान फरवरी, 2025 के वेतन के साथ नकद में किया जाएगा, जिसमें एक जुलाई 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक का बकाया भी शामिल है। राज्य वित्त विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि डीए बढ़ोतरी से लगभग 17 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
आदेश में कहा गया है कि संशोधित महंगाई भत्ते पर होने वाले खर्च को सरकारी कर्मचारियों के लिए संबंधित वेतन और भत्ते के मद में आवंटित बजटीय प्रावधानों से पूरा किया जाएगा। अनुदान प्राप्त संस्थाओं और जिला परिषद कर्मचारियों के लिए व्यय को उनकी वित्तीय सहायता के लिए निर्दिष्ट उप-शीर्षों के अंतर्गत दर्ज किया जाएगा।
महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों को ठाणे कोऑपरेटिव बैंक में वेतन खाते खोलने की अनुमति
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मंगलवार को ठाणे जनता सहकारी बैंक (टीजेएसबी) में राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन खाते खोलने को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सरकार ने बयान में कहा कि राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों को टीजेएसबी में अतिरिक्त धनराशि निवेश करने की भी अनुमति दी गई है।
बयान में कहा गया कि टीजेएसबी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मानदंडों को पूरा करता है। टीजेएसबी ने 1972 में अपना परिचालन शुरू किया था और इसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। महाराष्ट्र के अलावा इसकी गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और गोवा में भी शाखाएं हैं।