महानदी, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स ने एक दिन में की दस लाख टन से अधिक कोयले की आपूर्ति

By भाषा | Updated: October 29, 2021 18:41 IST2021-10-29T18:41:53+5:302021-10-29T18:41:53+5:30

Mahanadi, Northern Coalfields supplied more than one million tonnes of coal in a day | महानदी, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स ने एक दिन में की दस लाख टन से अधिक कोयले की आपूर्ति

महानदी, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स ने एक दिन में की दस लाख टन से अधिक कोयले की आपूर्ति

नयी दिल्ली 29 अक्टूबर कोयला उत्पादन कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) और नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने एक दिन में अपने उपभोक्ताओं को दस लाख टन से अधिक कोयले की आपूर्ति की है। यह दोनों कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की अनुषंगी कंपनी हैं।

देश के कई ताप विद्युत संयत्रों में कोयले की कमी के बीच इन दोनों कंपनियों द्वारा यह आपूर्ति काफी महत्वपूर्ण है।

कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा, "एक दिन में दस लाख टन से अधिक कोयला आपूर्ति के लिए महानदी कोलफील्ड्स और नॉर्दन कोलफील्ड्स को बधाई।"

उन्होंने इस उपलब्धि के लिए दोनों कंपनियों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पीके सिन्हा की भी प्रशंसा की।

गौरतलब है कि एमसीएल और एनसीएल का प्रदर्शन देश में ऊर्जा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। यह दोनों कंपनियां कुल कोयला उत्पादन और सीआईएल के उत्पादन में लगभग 50 प्रतिशत का योगदान देती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahanadi, Northern Coalfields supplied more than one million tonnes of coal in a day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे