मध्य प्रदेश: अटल गृह ज्योति योजना से इंदौर जिले में चार लाख उपभोक्ता लाभान्वित

By मुकेश मिश्रा | Published: September 14, 2023 02:29 PM2023-09-14T14:29:35+5:302023-09-14T14:32:11+5:30

इन उपभोक्ताओं को मप्र शासन की ओर से एक माह के दौरान करीब 152 करोड़  रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।

Madhya Pradesh Four lakh consumers benefited from Atal Grih Jyoti Yojana in Indore district | मध्य प्रदेश: अटल गृह ज्योति योजना से इंदौर जिले में चार लाख उपभोक्ता लाभान्वित

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsएक रुपए यूनिट बिजली के लिए माहभर में दी 152 करोड़ की सब्सिडीपात्र उपभोक्ताओं को मात्र 100 रूपए में मिल रही 100 यूनिट बिजली

इंदौर: मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली अटल गृह ज्योति योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर रही हैं। मालवा निमाड़ में एक माह के दौरान तीस लाख से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं।

इन उपभोक्ताओं को प्रथम सौ यूनिट तक बिजली एक रूपए यूनिट की दर से मात्र 100 रूपए में प्रदान की गई है। इन उपभोक्ताओं को मप्र शासन की ओर से एक माह के दौरान करीब 152 करोड़  रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है। सबसे ज्यादा इंदौर जिले के चार लाख से ज्यादा लाभान्वित हुए हैं।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि तीस दिन के दौरान 150 यूनिट व औसत पांच यूनिट दैनिक खपत वाले घरेलू उपभोक्ता योजना के पात्र हैं। पिछले एक माह के दौरान मालवा-निमाड़ में तीस लाख एक हजार उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं।

इसमें से 18 लाख इंदौर राजस्व संभाग के व करीब सवा 12 लाख उज्जैन संभाग के है। इंदौर जिले में चार लाख से ज्यादा उपभोक्ता माह के दौरान गृह ज्योति योजना से लाभान्वित हुए है।

इन्हें करीब 18 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। इसी तरह धार जिले में 3 लाख, उज्जैन जिले में 2.71 लाख, खऱगोन जिले में 2.66 लाख, रतलाम जिले में 2.24 लाख, मंदसौर जिले में 2.12 लाख, बड़वानी जिले में 2.01 लाख, झाबुआ जिले में 2 लाख उपभोक्ता य़ोजना से लाभान्वित हुए है।

 प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि अटल गृह ज्योति योजना के तहत सब्सिडी के लिए प्रत्येक पात्र उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जा रहा है।  कंपनी क्षेत्र में बीते बिल माह के दौरान गृह ज्योति योजना में 152 करोड़ रूपए की सब्सिडी दी गई है।

पात्र उपभोक्ताओं को अधिकतम 550 रूपए की सब्सिडी दी गई है, योजना के तहत प्रतिदिन अधिकतम 5 यूनिट खपत वाले घरेलू उपभोक्ता पात्रता में आते हैं।

Web Title: Madhya Pradesh Four lakh consumers benefited from Atal Grih Jyoti Yojana in Indore district

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे