मध्य प्रदेश: महंगाई के कारण खाद्य सामानों के दामों में लगी आग; तुवर दाल 150 रुपये किलो और मूंग दाल 120 रुपये किलो के पार....जीरा पहली बार 400 पार

By मुकेश मिश्रा | Published: March 29, 2023 03:23 PM2023-03-29T15:23:21+5:302023-03-29T15:28:59+5:30

दालों के भाव बढ़ने से आम जनता की परेशानी फिर बढ़ती नजर आ रही है और जनता की दाल फिर पतली होती जा रही है।

Madhya Pradesh Food prices on fire due to inflation Tuvar dal crosses Rs 150 a kg and moong dal crosses Rs 120 a kg….cumin crosses 400 for the first time | मध्य प्रदेश: महंगाई के कारण खाद्य सामानों के दामों में लगी आग; तुवर दाल 150 रुपये किलो और मूंग दाल 120 रुपये किलो के पार....जीरा पहली बार 400 पार

photo credit: iStock

Highlightsइंदौर में दाल के दाम बढ़ने से जनता परेशानतुअर और मूंगदाल के दाम आसमान चूम रहेंजीरा की कीमत 400 रुपये किलो हो गई

इंदौर: मध्य प्रदेश में महंगाई की मार झेल रही जनता को गर्मी में फिर झटका लगा है। गर्मी के चलते हरी सब्जियां पहले ही महंगी है ऐसे में अब दाल के भाव में भी तेजी आ आई है।

सबसे ज्यादा भाव तुअर दाल के बढ़े है। 15 दिन पहले 100 रुपये किलो तक बिकने वाली बेस्ट तुअर दाल आज 150 रुपये किलो (खेरची बाजार) में बिक रही है। वहीं, मूंगदाल भी 120 रुपये किलो बिक रही है।

इस बार जीरे के भाव में ऐतिहासिक तेजी है। जीरा 400₹ किलो बिक रहा है। जीरा पहली बार 400₹ हुआ है इससे पहले जीरा 150 से 200₹ किलो तक बिकता और जीरे की नई फसल आते ही जीरा 400₹ पार हो गया है।

दालों के भाव बढ़ने से आम जनता की परेशानी फिर बढ़ती नजर आ रही है और जनता की दाल फिर पतली होती जा रही है।

यही नहीं दाल के भाव बढ़ने से न सिर्फ जनता को ही बल्कि दुकानदारों को भी परेशानी हो रही है। कई दुकानदारों का कहना है कि गर्मियों में दाल के खरीदार ज्यादा होते हैं लेकिन दाम बढ़ने से लोग दाल खरीद नहीं रहे, जिससे उन्हें घाटा होता है। 

Web Title: Madhya Pradesh Food prices on fire due to inflation Tuvar dal crosses Rs 150 a kg and moong dal crosses Rs 120 a kg….cumin crosses 400 for the first time

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे