नयी दिल्ली, छह अप्रैल जमीन जायदाद के विकास कारोबार से जुड़ी मैक्रोटेक डेवलपर्स लि. (पूर्व में लोधा डेवलपर्स) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आने से पहले मंगलवार को बड़े यानी एंकर निवेशकों से 740 करोड़ रुपये जुटा लिये।
कंपनी का आईपीओ बुधवार को बाजार में आएगा।
मुंबई की मैक्रोटेक डेवलपर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने 14 एंकर निवेशकों से 740 करोड़ रुपये जुटाये। उसने 486 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर 1.52 करोड़ शेयर एंकर निवेशकों को जारी किये हैं।
कंपनी आईपीओ के तहत नये निर्गम जारी कर 2,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। निर्गम नौ अप्रैल को बंद होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।