एलटीटीएस, मावेनिर ने 5जी ऑटोमेशन सेवाओं के लिए साझेदारी की
By भाषा | Updated: June 29, 2021 12:20 IST2021-06-29T12:20:53+5:302021-06-29T12:20:53+5:30

एलटीटीएस, मावेनिर ने 5जी ऑटोमेशन सेवाओं के लिए साझेदारी की
नयी दिल्ली, 29 जून आईटी कंपनी एलएंडटी टेक्नालॉजी सर्विसेज (एलटीटीएस) ने मंगलवार को दूरसंचार गियर विनिर्माता मावेनिर के साथ 5जी ऑटोमेशन सेवाएं देने के लिए साझेदारी की।
एलटीटीएस ने कहा कि दूरसंचार इंजीनियरिंग उत्पादों और सेवाओं के वितरण में मावेनिर के अनुभव और 5जी घटकों के बढ़ते पोर्टफोलियो से उसे लाभ मिलेगा।
एलटीटीएस के सीईओ और प्रबंध निदेशक अमित चड्ढा ने कहा, ‘‘यह साझेदारी दोनों कंपनियों को समाधान मुहैया कराने तथा कनेक्टिविटी और समृद्ध सेवाओं की वैश्विक मांग को पूरा करने में सक्षम बनाती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।