नयी दिल्ली, 19 जुलाई अवसंरचना कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सोमवार को कहा कि उसकी निर्माण शाखा को विदेशी और घरेलू बाजार में ठेके मिले हैं।
कंपनी ने इन ठेकों की कुल राशि नहीं बताई, लेकिन कहा कि ठेके ‘महत्वपूर्ण’ श्रेणी के तहत आते हैं, यानि ये 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच हो सकते हैं।
एलएंडटी ने शेयर बाजार को बताया कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन ने अपने विभिन्न व्यवसायों के लिए भारत और विदेशों में कई ठेके हासिल किए हैं।
कंपनी ने बताया कि देश में ये ठेके लद्दाख और अयोध्या में मिले हैं, जबकि विदेशी ठेके दुबई, अफ्रीका और थाईलैंड से संबंधित हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।