एलएंडटी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 67 प्रतिशत घटकर 1,819 करोड़ रुपये
By भाषा | Updated: October 27, 2021 18:50 IST2021-10-27T18:50:52+5:302021-10-27T18:50:52+5:30

एलएंडटी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 67 प्रतिशत घटकर 1,819 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत घटकर 1,819.45 करोड़ रुपये रह गया।
एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,520.27 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर, 2021 की तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 35,305.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक पहले की समान अवधि में 31,593.77 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में कर के बाद उसका एकीकृत लाभ 1,819 करोड़ रुपये रहा। इसमें उत्तराखंड में जल विद्युत संयंत्र में हिस्सेदारी बेचने से प्राप्त 144 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।