एलएंडटी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 67 प्रतिशत घटकर 1,819 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: October 27, 2021 18:50 IST2021-10-27T18:50:52+5:302021-10-27T18:50:52+5:30

L&T Q2 profit down 67 per cent to Rs 1,819 crore | एलएंडटी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 67 प्रतिशत घटकर 1,819 करोड़ रुपये

एलएंडटी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 67 प्रतिशत घटकर 1,819 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत घटकर 1,819.45 करोड़ रुपये रह गया।

एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,520.27 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर, 2021 की तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 35,305.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक पहले की समान अवधि में 31,593.77 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में कर के बाद उसका एकीकृत लाभ 1,819 करोड़ रुपये रहा। इसमें उत्तराखंड में जल विद्युत संयंत्र में हिस्सेदारी बेचने से प्राप्त 144 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: L&T Q2 profit down 67 per cent to Rs 1,819 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे