एलएंडटी ने ढाई लाख मजूदरों और 45 हजार कर्मचारियों के लिये क्वारंटाइन केंद्र तैयार किये

By भाषा | Updated: May 30, 2021 17:13 IST2021-05-30T17:13:35+5:302021-05-30T17:13:35+5:30

L&T prepares quarantine centers for 2.5 lakh workers and 45 thousand employees | एलएंडटी ने ढाई लाख मजूदरों और 45 हजार कर्मचारियों के लिये क्वारंटाइन केंद्र तैयार किये

एलएंडटी ने ढाई लाख मजूदरों और 45 हजार कर्मचारियों के लिये क्वारंटाइन केंद्र तैयार किये

रांची/नयी दिल्ली 30 मई निर्माण समूह लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने रविवार को कहा कि उसने कोविड-19 के प्रकोप के बीच अपने ढाई लाख अनुबंधित मजदूरों और 45 हजार कर्मचारियों के लिए क्वारंटाइन केंद्रों की स्थापना की है।

एलएंडटी ने कहा कि उसने पूर्वी से दक्षिणी भारत में कई जगहों पर क्वारंटाइन केंद्र स्थापित किये है। जबकि संक्रमित कर्मचारियों को चिकित्सीय देखभाल प्रदान करने के लिए 144 अस्पतालों के साथ समझौता भी किया गया है।

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि एलएंडटी ने अपनी कई निर्माण सुविधाओं को क्वारंटाइन केंद्रों में बदल दिया है ताकि अनुबंधित मजदूरों और कर्मचारियों को सुरक्षित, जरुरी उपकरणों से लैस और स्वच्छ माहौल प्रदान किया जा सके।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एसएन सुब्रमन्यन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस कदम का उद्देश्य कोरोना संक्रमित कर्मचारियों को अच्छी तरह से तैयार क्वारंटाइन केंद्रों पर सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है। जिसमें चिकित्सा आपूर्ति, स्वच्छ वातावरण, पौष्टिक भोजन और नर्सिंग कर्मियों की भी सुविधा है।’’

कंपनी ने देशभर में कोलकाता, ओडिशा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और मुंबई समेत तीस शहरों में 144 अस्पतालों के साथ साझेदारी की है ताकि कर्मचारियों और अनुबंधित मजदूरों को सुविधाएं मिल सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: L&T prepares quarantine centers for 2.5 lakh workers and 45 thousand employees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे