एलएंडटी इंफोटेक का मुनाफ दूसरी तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 551.7 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: October 18, 2021 20:57 IST2021-10-18T20:57:14+5:302021-10-18T20:57:14+5:30

L&T Infotech's profit up 21 percent to Rs 551.7 crore in Q2 | एलएंडटी इंफोटेक का मुनाफ दूसरी तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 551.7 करोड़ रुपये

एलएंडटी इंफोटेक का मुनाफ दूसरी तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 551.7 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर आईटी कंपनी एलएंडटी इंफोटेक (एलटीआई) ने सोमवार को बताया कि सितंबर 2021 में समाप्त तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 20.8 प्रतिशत बढ़कर 551.7 करोड़ रुपये हो गया।

एलटीआई ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसे 456.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 25.6 प्रतिशत बढ़कर 3,767 करोड़ रुपये हो गयी, जो साल भर पहले की समान अवधि में 2,998.4 करोड़ रुपये थी।

इस तरह कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 11.1 प्रतिशत और कुल आय में 8.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

एलटीआई के सीईओ और प्रबंध निदेशक संजय जलोना ने कहा, ‘‘हम सबसे मजबूत अनुक्रमिक राजस्व वृद्धि और स्थिर मुद्रा संदर्भो में 8.9 प्रतिशत की सबसे अच्छी दूसरी तिमाही दर्ज करके खुश हैं। हम दो अरब डॉलर के वार्षिक राजस्व को पार करते हुए, भविष्य में विकास के लिए प्रतिबद्ध बने रहेंगे।’’

कंपनी के निदेशक मंडल ने वर्ष 2021-22 के लिए 15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है और रिकॉर्ड तिथि 26 अक्टूबर तय की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: L&T Infotech's profit up 21 percent to Rs 551.7 crore in Q2

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे