एलटी फूड्स का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ घटकर 76 करोड़ पर

By भाषा | Updated: July 30, 2021 20:32 IST2021-07-30T20:32:18+5:302021-07-30T20:32:18+5:30

LT Foods Q1 net profit down at Rs 76 cr | एलटी फूड्स का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ घटकर 76 करोड़ पर

एलटी फूड्स का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ घटकर 76 करोड़ पर

मुंबई 30 जुलाई उपभोक्ता खाद्य कंपनी एलटी फूड्स ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 76 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कर के बाद उसे 83 करोड़ रुपये जा शुद्ध लाभ हुआ था।

इस दौरान कंपनी की आय मामूली रूप से घटकर 1,223 करोड़ रुपए रही, जो बीते वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,238 करोड़ रुपये थी।

एलटी फूड्स के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी अश्विनी अरोड़ा ने कहा, ‘‘कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण उत्पन्न हुई बाधाओं के बावजूद हमने सभी क्षेत्रों में स्थिर प्रदर्शन दिया। तिमाही के दौरान हमने अपनी नेतृत्व टीम, उत्पाद नवाचार, वितरण तंत्र और ब्रांड निर्माण को मजबूत करने की दिशा में अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया।’’

कंपनी के बीएसई पर शेयर शुक्रवार को 5.30 प्रतिशत की गिरावट लेकर 76 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LT Foods Q1 net profit down at Rs 76 cr

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे