एल एंड टी ने 2040 तक कार्बन उत्सर्जन के मामले में तटस्थ होने लक्ष्य रखा

By भाषा | Updated: October 21, 2021 21:01 IST2021-10-21T21:01:06+5:302021-10-21T21:01:06+5:30

L&T aims to be carbon neutral by 2040 | एल एंड टी ने 2040 तक कार्बन उत्सर्जन के मामले में तटस्थ होने लक्ष्य रखा

एल एंड टी ने 2040 तक कार्बन उत्सर्जन के मामले में तटस्थ होने लक्ष्य रखा

नयी दिल्ली 21 अक्टूबर इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसका लक्ष्य वर्ष 2040 तक कार्बन उत्सर्जन के मामले में तटस्थ इकाई बनने का है।

कंपनी का यह लक्ष्य 2050 तक की पेरिस समझौते की समय सीमा से दस वर्ष पूर्व है।

कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (ऊर्जा) सुब्रमण्यम शर्मा ने कहा कि एलएंडटी का प्रबंधन वर्ष 2040 तक कार्बन उत्सर्जन को शुद्ध रूप से शून्य स्तर पर लाने की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

शर्मा ने कंपनी की चौथी एकीकृत रिपोर्ट 'बेहतर दुनिया के लिए सतत प्रगति' को डिजिटल माध्यम से जारी करते हुए कहा कि यह लक्ष्य बहुत महत्वाकांक्षी और हासिल करने योग्य है। कंपनी को विश्वास है कि वह इसे हासिल कर लेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: L&T aims to be carbon neutral by 2040

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे