LPG Price: सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, 36 रुपये की कटौती, जानें आपके शहर में क्या है रेट

By विनीत कुमार | Published: August 1, 2022 07:55 AM2022-08-01T07:55:49+5:302022-08-01T08:22:22+5:30

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 36 रुपये की कमी की गई है। नए रेट आज जारी किए गए हैं। वहीं, घरेलू रसोई गैस के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले महीने इसके दाम बढ़ाए गए थे।

LPG Price rate August 2022: Commercial LPG cylinder price reduces by Rs 36 | LPG Price: सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, 36 रुपये की कटौती, जानें आपके शहर में क्या है रेट

सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (फाइल फोटो)

Highlights19 किलो वाले एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी, 36 रुपये की कटौती की गई। दिल्ली में एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर 2012.50 रुपये की जगह अब 1976.50 रुपये में मिलेगा।घरेलू रसोई गैस के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है, पिछले महीने की गई थी वृद्धि।

नई दिल्ली: LPG Price August 2022: कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है। नए रेट 1 अगस्त, 2022 से यानी आज जारी कर दिए गए। इंडियन ऑयल की ओर से आज जारी नए रेट के अनुसार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कमी की गई है। यह कमी पूरे देश में लागू होगी। कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल मुख्य तौर पर होटल,रेस्तरां आदि में किया जाता है।

नए रेट के जारी होने के बाद आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर 2012.50 रुपये की जगह 1976.50 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में इसके दाम अब 2095.50 रुपये हो गए हैं। पहले यह 2132.00 रुपये में मिलता था। मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1936.50 और चेन्नई में 2141 रुपये हो गई है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं

घरेलू रसोई गैस के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले महीने यानी 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी। इस वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 1,053 रुपये है। इससे पहले यह 1,003 रुपये थी।

इस साल चार बाद घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। जून, 2021 से अबतक रसोई गैस सिलेंडर के दाम 244 रुपये तक बढ़ चुके हैं। इसमें से 153.50 रुपये की बढ़ोतरी मार्च, 2022 से की गई है।

बता दें कि देश के अधिकांश शहरों में अब सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जा रही है। लिहाजा अब लोगों को बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर ही खरीदना पड़ रहा है। सरकार सिर्फ उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पाने वाले लाभार्थियों को ही एलपीजी सब्सिडी दे रही है। 

गैस के दाम पिछले कुछ सालों में किस तरह बढ़े हैं, इस बात का अंदाजा ऐसे भी लगाया जा सकता है कि दिल्ली में 1 मार्च 2014 को सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410.50 रुपये थी जो अब 1053 हो गई है।

Web Title: LPG Price rate August 2022: Commercial LPG cylinder price reduces by Rs 36

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे